Menu
blogid : 4280 postid : 14

आरक्षण : एक समस्या

सौरभ द्विवेदी "स्वप्नप्रेमी"
सौरभ द्विवेदी "स्वप्नप्रेमी"
  • 27 Posts
  • 130 Comments

आरक्षण > इस एक शब्द का प्रयोग कब कब होता है , जब कभी भी चुनाव आता है| राजनीतिक पार्टियाँ किसी न किसी जाति अथवा वर्ग को आरक्षण का प्रलोभन देती है उस वर्ग से वादा करती हैं , की अगर इस वर्ग के लोग हमारी पार्टी को वोट करें तो हमारी पार्टी इस वर्ग आरक्षण दिलाएगी |
बड़े मजे की बात है उस पार्टी को उसका लाभ भी मिलता है | आरक्षण मिले या न मिले इससे उन्हें कोई मतलब नहीं | वैसे तो पार्टियाँ और बहुत सारे प्रलोभन देती है | ये एक उदाहरण मात्र है |
बात हो रही थी आरक्षण की तो चलो इसके एक और तथ्य पर प्रकाश डाल लिया जाये | जिस प्रकार से इसका लाभ लोगो को दिया जा रहा है क्या वह उचित तरीका है | जरा विचार कीजिये क्या सभी उच्च जाति के लोग अमीर हैं, या सभी निम्न जाति के लोग गरीब है ?
यह सही है कि आरक्षण से उन लोगो को लाभ मिल रहा है जो समाज कि मुख्यधारा से कट गए हैं | लेकिन क्या आप ऐसा समझते हैं कि सिर्फ निम्न जाति के लोग ही मुख्यधारा से अलग हुए है ? ये सरासर गलत है |
आरक्षण अगर जातिगत के बजाय आयगत प्रभावी किया जाये तो ज्यादा कारगर सिध्द होगा |
जय हिंद जय भारत |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Opticals AsansolCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh